बंद हुआ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का ये बड़ा मंदिर, नहीं होगा मेले का आयोजन, जानें जरूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में चैत्र शुक्ल द्वादशी व त्रयोदशी को गौ रक्षक श्रीवीर बिग्गाजी महाराज का भरा जाने वाला विशाल मेला इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा। बिग्गा – सातलेरा से 2 किलोमीटर उत्तर दिशा रोही स्थित श्री वीर बिग्गाजी मंदिर के पुजारी मालाराम सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण इस बार मेला स्थगित किया गया है। बता दें हर वर्ष की भांति इस बार मन्दिर प्रांगण में कोई धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा। सारस्वत ने कहा कि मंदिर में कोरोना मुक्ति की प्रार्थना के साथ विशेष पूजन केवल पुजारी ही करेंगे। उन्होंने कहा मंदिर के पट बंद रहेंगे और सभी श्रद्धालु अपने घरों में ही श्रीवीर बिग्गाजी की पूजा अर्चना कर देश को इस संकट से उबारने की प्रार्थना बिग्गाजी महाराज से करें।