श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2021। डब्ल्यूएचओ व एम्स के ताजा अध्ययन के अनुसार अच्छी खबर आई है कि तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित नहीं करेगी। इसके नतीजों के अनुसार बच्चों में सिरो-पॉजिटिविटी पाई गई है। 5 राज्यों में 10 हजार बच्चों पर ये अध्ययन किया गया है। अध्ययन की अगुवाई करने वाले डॉ. पुनीत मिश्रा ने कहा कि इससे ये भी संकेत है कि अगर हल्के संक्रामक दौर के बीच स्कूल खोले जाते है तो जोखिम अधिक नहीं होगा। पाठकों की मांग व समय की जरूरत को देखते हुए योगा और मेडिटेशन स्पेशलिस्ट राजू हीरावत ने बताया कि हमारे बच्चे तीसरी लहर में सुरक्षित रहें इसके लिए बच्चों को नियमित योग अभ्यास से जोड़े। आप सभी पाठक इसे स्वयं पढ़े और अपने पारिवारिकजनों, मित्रगणों और सभी से शेयर करें ताकि हमारा भविष्य इस महामारी से बचा रह सकें। सबसे पहले दिन आप अपने बच्चों को सुबह या शाम को हल्का व्यायाम करवाना प्रारंभ करें। बच्चों से योग अभ्यास की चर्चा करें व शांत बैठने का अभ्यास प्रारंभ करवाए। इससे बच्चों की मानसिक व शारीरिक क्षमता एकत्र होना प्रारंभ कर देगी। हम समय समय पर बच्चों के लिए विशेष प्रयास बताते रहेंगे। आप जुड़े रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।


