शीतला माता पूजन के लिए आवश्यक बातें, जरूर पढ़ें।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मार्च 2020। हर वर्ष की भांति इस बार भी शीतला माता की पूजा शीतला सप्तमी रविवार दिनांक 15 मार्च 2020 को होनी थी लेकिन इस दिन वृश्चिक राशि की भद्रा दीवा 03:52 बजे तक है इस कारण से मां शीतला की पूजा करना निषेध है। इसलिए शीतला माता की पूजा करने का शुभ मुहूर्त दिनांक 16 मार्च 2020 वार सोमवार
प्रातः 05:15 बजे से 07:30 बजे तक , एवं 09:05 से 10:30 बजे तक | पूजन का अभिजित् विजय मुहूर्त 11:31 बजे से 12:27 बजे तक सर्वश्रेष्ठ श्रीकार मुहूर्त है। शीतला माता हर घर में शीतलता बनाए रखें और सभी को आरोग्यता प्रदान करें।