चोर ले गए चार RRU मशीनें, टॉवर नेटवर्क हुआ ठप्प, मामला थाने में दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है और चोर घर, बाजार, दुकान और ढाणियों से पालतू पशुओं की चोरी से भी बाज नहीं आ रहें है। मोबाइल टॉवरों से चोरी की वारदातें भी बढ़ रही है। बेनीसर के पास स्थित एक टॉवर से 4 RRU मशीनें चुरा ले जाने की वारदात श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुई है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई से प्राप्त जानकारी के अनुसार35 वर्षीय राजूगर पुत्र ईशरगोर गोस्वामी निवासी महाजन ने मामला दर्ज करवाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि वह टेक्नीशियन भारती हेक्शाकॉम लिमिटेट में कार्य करता है और कंपनी का एयरटेल टॉवर एनएच 11 पर बेनीसर के पास बना है। इस टॉवर से अज्ञात चोर 4 आरआरयू मशीनें चोरी कर ले गए है। पार्थी ने बताया कि 20 जनवरी की रात 1 बजे टॉवर का नेटवर्क ठप्प हो गया। 21 को सुबह करीब 10 बजे मैं साइट पर पहुंचा तो देखा अज्ञात चोरों ने 4 RRU मशीन चोरी कर ली है। चोरों ने एक दूसरे टावर इंडस पर भी चोरी का प्रयास किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान के सुपुर्द कर दी गयी है।