May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2021। राह चलते महिलाओं से लूट, दुकानों के ताले तोड़ने, मकानों के ताले तोड़ने, दुकानों में सरेआम चोरी, किसानों से लूट की घटनाएं, व्यापारी को बातों में उलझा कर गल्ले से रुपए उड़ा लेते है, बेधड़क मोटरसाइकिलें चोरी की घटनाऐं हो रही है जो लगातार बढ़ती जा रही है। किसान, व्यापारी, महिलाऐं पुलिस थाने के झंझटों में नहीं पड़ने की बात कहते हुए मामला भी दर्ज नहीं करवाते है और पुलिस चोरों पर ठोस कार्रवाई नहीं करती है। चोरों के आंतक से परेशान व्यापार मंडल ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक ने कहा कि अभी भी आम जनता पुलिस के मामलों से दूर ही रहना चाहती है परन्तु पुलिस को आगे बढ़ कर कार्रवाई करने का फर्ज अदा करना चाहिए। व्यापारियों ने कहा कि किसान केसीसी के रुपयों के लेनदेन के लिए बैंक आते जाते है आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उनके पीछे होकर उनकी मेहनत की कमाई लूट लेते है परन्तु स्थानीय पुलिस इन पर कड़ी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। व्यापार मंडल ने ज्ञापन देते हुए थानाधिकारी व उप अधीक्षक से चोरी के सामान बरामद करवाने की कार्रवाई और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मंडल के व्यापारियों ने कहा कि पुलिस बाजार में गश्त बढ़ाने और अपराधियों के भय के लिए प्रयास करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!