







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रैल 2021। रविवार शाम बिग्गा गांव की रोही में हुई आगजनी में किसान हेमाराम भदाला को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। आज दोपहर विधायक गिरधारीलाल महिया किसान के खेत में पहुंचे व नुकसान का जायजा लिया। महिया ने तहसील प्रशासन को नुकसान की रिपोर्ट बना कर पीड़ित को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिए। किसान परिवार के साथ आस पास के खेतों के किसान भी मौके पर आए व विधायक से किसान को सहारा देने की बात कही इस पर महिया ने महिया ने किसान को आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया। बता देवें रविवार को हेमाराम के खेत मे आग लगने से 2 गाय, 3 बछड़ों की जिंदा जलने से मौत हो गई। किसान ने जानकारी दी कि 50 कट्टे चना, 15 कट्टे इसबगोल, 30 कट्टे जौ सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया था।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान हेमाराम के खेत में हुई आगजनी के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे विधायक महिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया ने किसान को सहायता का आश्वासन दिया व प्रशासन को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिए।