श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2020। मंगलवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के निकटवर्ती पांच गांवों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता रोहित कंवल ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के गांव जैतासर, तोलियासर, ठुकरियासर, सातलेरां एवं बिग्गा में मंगलवार सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक विद्युत सप्लाई पूर्णतया बंद रहेगी। लाईनों के रखरखाव के लिए किए जा रहे इस शटडाउन के कारण इन पांचों गांवों में सभी प्रकार के कृषि कुंओं, घरेलू व व्यावायिक उपभोक्ताओं की बिजली बंद रहेगी। रोहित कंवल ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सुबह का समय चुना गया है ताकि सुरज चढने के साथ ही उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत देने के लिए सप्लाई शुरू की जा सके।
MORE STORIES