July 9, 2025
1a83c6b6-0047-4975-93ee-ceba51b99249

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2020। कस्बे के व्यापारियों में एकजुटता एवं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कस्बे के जनरल मर्चेंट दुकानदारों की आम सभा हनुमान धोरा मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनवर अली चौपदार ने की एवं बैठक में व्यापारियों के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से जनरल मर्चेंट एसोसिएशन का गठन करते हुए सर्वसम्मति से अशोक कुमार सिंधी को अध्यक्ष, विनोद कुमार माली को उपाध्यक्ष, शिवतरन प्रजापत को मंत्री, राजन मोरवानी व बिहारीलाल राठी को उपमंत्री, अनील कुमार पारीक को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यसमिति सदस्यों के रूप में अनवर अली चौपदार, रजनीश स्वामी, तरूण गुरनाणी, विनोद कुमार मूंधडा, रामनिवास पारीक, नारायण प्रजापत, रामवतार प्रजापत, मनीष पारीक, सुनील माली को शामिल किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कोरोना के चलते शाम 7 बजे बाजार बंद करने एवं माह के अंतिम रविवार को पूर्णतया बंद रखने का निर्णय पारित किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में जनरल मर्चेंट दुकानदार शामिल हुए।