May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2023। क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा रेलवे अंडरब्रिज आंदोलन सरकार द्वारा घोषणा करने के बाद समाप्त कर दिया गया है। साढ़े चार माह से श्रीडूंगरगढ से दुसारना मार्ग पर अंडर ब्रिज की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों का धरना रविवार को पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने मुहं मीठा कर उठवाया। गोदारा ने अंडरब्रिज की स्वीकृति जारी होने की जानकारी की और इस पर धरनार्थियों ने प्रसन्नता जताते हुए गोदारा को साफा पहना कर शॉल ओढ़ाया। इस दौरान गोदारा ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए गहलोत को जननेता बताते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने जनता का हित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इसी कारण इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट होगी। मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि इस दौरान बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, शंकर जोशी, कांग्रेस पार्षद संजय करनानी, गंगाराम बाना, सीताराम बाना, हड़मान दुसाद, राम कुमार चौधरी, दुलनाथ सिद्ध,भीखाराम दमामी, खियाराम बाना, अन्नाराम बाना, उमाराम बाना, जिला परिषद, हरिराम गोदारा, मामराज सेरड़िया, भीखाराम बाना, रामदेव सायच, मोहन वकील, फूसाराम बाना, परताराम बाना, मनसाराम बाना, भागुराम भादू,,रेखाराम बाना, मेघाराम ज्याणी, भागीरथ बाना, पुरबाराम बाना, लियाकत, दौलतराम दुसाद मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!