April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2022। कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, जगह जगह गंदगी के ढेर लग गए है। पालिका अधिकारियों ने खामोशी ओढ़ ली है और नागरिक बुरी तरह परेशान है। आज मुख्य बाजार का हाल बेहाल हो गया है और यहां नाले ऑवरफ्लो होकर गलियों में गंदा पानी भर गया है। एसबीआई बैक जाने के लिए रास्ता ही बंद हो गया है और अस्पताल आने जाने के लिए गंदे पानी से मरीजों व उनके परिजनों को गुजरना पड़ रहा है। बाजार में व्यापारियों में रोष की स्थिति है तथा सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सफाई कर्मियों को भुगतान नहीं दिया गया है। भाजपा पार्षदों का कहना है कि भुगतान हो रहा है और कांग्रेस के सभी पार्षदों ने ऑटो टीपर नहीं आने व वार्डों में कई महीनों से सफाई नहीं होने की दर्जनों शिकायत दर्ज करवाई है। बता देवें पालिका ने सफाईकर्मियों को मार्च व अप्रैल माह का वेतन भुगतान नहीं किया है। जिससे कार्मिकों में भी रोष व्याप्त है। नागरिकों में चर्चा का विषय बन गया है कि पालिका की लापरवाही बढने के साथ शहर के प्रति जिम्मेदारी लापता हो गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गलियों में कचरे का ढेर व नालियां हुई ऑपरफ्लो।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अस्पताल जाना आना हुआ मुश्किल, मरीज उठा रहें है भारी परेशानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार की मुख्य गली एसबीआई बैंक की गली से गुजरना हुआ बंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!