April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से करीब 16 किलोमीटर दूर बीदासर रोड पर स्थित विद्युत विभाग के 132केवी जीएसएस पर रविवार रात जम कर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद गांव बाना के 25 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवा दिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार गांव बाना में 21 फरवरी को होने वाले विवाह का समारोह चल रहा था एवं इस दौरान विद्युत सप्लाई बंद हो जाने पर ग्रामीणों द्वारा रिड़ी 132केवी जीएसएस पर फोन कर सप्लाई शुरू होने के बारे में पुछा गया। ग्रामीणों का आरोप था कि इस दौरान वहां तैनात कार्मिक प्रतापसिंह द्वारा फोन पर गाली गलौच की गई एवं बहिन के विवाह के संबध में अश्लील टिप्पणी की। इससे गुस्साए युवाओं ने जीएसएस पर पहुंच कर कार्मिक के साथ मारपीट कर डाली। इस विवाह समारोह में आज बारात गई हुई एवं पीछे से निगम जेईएन की रिपोर्ट पर बाराती बन कर गए हुए गांव के युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी और इस मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कितासर 132 केवी जीएसएस पर तैनात विद्युत निगम के जेईएन दिवाकर मिश्रा द्वारा श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर गांव बाना के महेश, नारायण, भगवानाराम, भंवरलाल, देवीलाल व अन्य 15-20 के खिलाफ अनाधिकृत रूप से जीएसएस में प्रवेश करने, कंट्रोल रूम के कांच के दरवाजे तोड़ देने, कर्मचारी प्रतापसिंह व रेंवतराम के साथ जातिसूचक गाली गलौच करते हुए मारपीट करने, मल्टीफंक्शन मीटर व पावर ट्रांसफारमर का मीटर तोड़ देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!