जमीन विवाद में हआ झगड़ा, युवक की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, मोर्चरी के बाहर धरना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अक्टूबर 2024। बीकानेर के कानासर गांव की छोटी ढाणी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार को झगड़ा हुआ। इस दौरान युवक को इतनी गंभीर चोट लगी कि मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के इस मामले में अब युवक के परिजन व ग्रामीण मोर्चरी पर शनिवार को धरने पर बैठ गए।
कानासर छोटी ढाणी में एक पक्ष के शंकरलाल, ओमप्रकाश व इसके परिवार के लोगों का दूसरे पक्ष के सोहनलाल, शांतिलाल उर्फ सतु व उसके परिजनों से जमीन विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दिन में दोनों पक्षों के लोग विवाद सुलझाने के लिए बैठे थे लेकिन इसी दौरान विवाद कम होने के बजाय बढ़ गया। गांव में माताजी मंदिर के पास चौकी पर चल रही पंचायत के दौरान शंकरलाल पक्ष की ओर से आए बजरंग कुम्हार पर लोगों ने हमला बोल दिया। राहुल और सीताराम बचाने के लिए पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। बजरंग की मोके पर ही मौत हो गई। घायल राहुल और सीताराम को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। बजरंग को भी पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसका शव मोर्चरी में रखा गया। जहां शनिवार को पोस्टमाार्टम होना है।
शनिवार को इस हत्या के विरोध में लोग मोर्चरी पर एकत्र हो गए हैं। परिजन शव लेने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पहले हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र की इस घटना में अब गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा और थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रहे हैं।
उधर, भाजपा नेता अशोक बोबरवाल ने बताया कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी पर धरना दिया जा रहा है। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के परिजन मोर्चरी के आगे रास्ता जाम कर रहे हैं।