श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अक्टूबर 2024। शारदीय नवरात्र का उल्लास पूरे अंचल में चारों ओर छा रहा है। ऐसे में पारंपरिक परिधानों में पारिवारिक आयोजन के बीच हजारों लोग गरबा व डांडिया के साथ माँ की आस्था व अराधना में झूम उठेंगे। समारोह होगा “द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2024” का, आयोजन श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व श्रीकरणी ज्वेलर्स के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 7 व 8 अक्टूबर को श्रीकरणी हेरिटेज के शानदार ग्राउंड में होने जा रहा है। महोत्सव निजी कार्यक्रम है और प्रवेश केवल पास के माध्यम से ही होगा। एंट्री पास का अंतिम दौर शनिवार को प्रारंभ हो गया है। पास के लिए आप श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय, टीएम प्लाजा, घास मंडी के पास, संस्कार इनोकेटिव स्कूल में, दुर्गा पान भंडार-मुख्य बाजार में, लेंग्वेज ट्री इंग्लिश एकेडमी, रूपेश गारमेंट्स-भैरूंजी मंदिर के पीछे, सिंधी कटले में भगवानदास नोतनदास कपड़े की दुकान में रवि रिझवानी, बिग्गाबास में बड़ौदा बैंक के पास गायत्री एल्यूमिनियम अनुराग डागा तथा करणी लॉ चैबंर के एडवोकेट रणवीरसिंह खिंची, ए टू जेड कृष्णा मोबाइल पर कृष्णा राजपुरोहित, जेपीएस के कुंभाराम घिंटाला से संपर्क करके लिए जा सकते है।
ये होंगे हमारे सहयोगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व श्रीकरणी ज्वेलर्स द्वारा आयोजित “द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2024” के पारिवारिक आयोजन में क्षेत्र में प्रथम पंक्ति के लोग सहयोगी के रूप में महोत्सव को सफल बनाने के लिए शामिल होंगे। महोत्सव में भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, कांग्रेस जिला महासचिव एवं सिद्ध युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवाननाथ कलवाणियां, भाजपा नेता बृजलाल तावणियां, युवा उद्यमी अनिल जोशी, युवा उद्यमी हरिओम तावणियां सहयोगी के रूप में साथ दे रहें है।
दोनों दिन मिलेंगे उपहार अपार, विजेताओं के फोटो टाइम्स में होंगे प्रकाशित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व श्री करणी ज्वैलर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2024” पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में पारिवारिक आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैंकड़ों परिवारों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। समारोह के 7 व 8 अक्टूबर के दोनों दिन गरबा क्वीन, बेस्ट गरबा ग्रुप, बेस्ट डांडिया ग्रुप, बेस्ट फेमिली, बेस्ट कपल, बेस्ट मेल डांसर, बेस्ट फीमेल डांसर, बेस्ट किड गर्ल, बेस्ट किड बॉय, बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट इस्माइल, बेस्ट गरबा ड्रेस मेल, बेस्ट गरबा ड्रेस फिमेल, बेस्ट माँ बेटी जोड़ी, सेल्फी क्विन के साथ अनेक पुरस्कार विशेष आर्कषण होंगे। पुरस्कार विजेताओं के फोटो श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स न्यूज पोर्टल व श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स अखबार में प्रकाशित होंगे।