July 13, 2025
sri-news-banner-Recovered-Recovered

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2024। क्षेत्रवासियों के लिए परिवार के साथ मौज-मस्ती करने एवं रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए सबसे बड़ा आयोजन सेरूणा स्थित तेजा गार्डन वाटर पार्क में कल 23 जून के रविवार को फोम पार्टी के रूप में किया जा रहा है। वाटर पार्क के राजेश भादू ने बताया कि इस आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को एक ही फीस में वाटर पार्क की सभी स्लाईडो के साथ, वेव पूल, रिवर, बंजी रॉकेट, जायंट स्वींग के साथ-साथ डीजे पार्टी व फोम पार्टी आदि सभी का एकसाथ आंनद उठाने का मौका मिल सकेगा। आयोजन में फैमेली एवं स्टैग दोनों के लिए अलग-अलग स्पेस और टाईमिंग रखी गई है। इस फोम पार्टी के लिए एंडवास बुकिंग शुरू है एवं इच्छुक लोग 9636767769 एवं 9929891234 पर सम्पर्क कर अपनी बुकिंग सुरक्षित करवा सकते है। वाटर पार्क में न्यू तेजा गार्डन रेस्टोरेंट भी शुरू कर दिया गया है एवं अपनी इच्छा के अनुसार फास्टफूड, लंच और डिनर का आंनद भी लोग ले सकेगें।

पहली बार मिल रहा है एडवेंचर एवं मौज-मस्ती का आनंद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
तेजा गार्डन वाटर पार्क में पहली बार एडवेंचर एवं मौज मस्ती का शानदार कोम्बो दिया जा रहा है। राजेश भादू ने बताया कि वाटर पार्क के साथ ही टूरिस्ट पैलेसों पर होने वाली बंजी राकेट, जायंट स्वींग जैसे बड़े झुले लगाए गए है। बंजी रॉकेट के माध्यम से जमीन से 48 फीट ऊंचाई तक जाने एवं जेंट्स स्वींग के माध्यम से दो-दो के जोड़े में 40 फीट ऊंचाई तक झुला झुलने का एडवेंचर लिया जा सकता है। इसी प्रकार पहली बार फोम पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डीजे की धूनों पर फोम में डूबने, फोम से खेलने का आनंद लिया जा सकेगा। भादू ने बताया कि फिलहाल इनका अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा एवं वाटर पार्क की टिकट में ही यह दुगुना आंनद शामिल है।