July 15, 2025
WhatsApp Image 2025-06-22 at 10.59.18

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2025। साहब सुनवाई करो, मजदूर लोग है, बिना पानी जीना दुश्वार हो गया है। घर में महिलाएं व बच्चे परेशान करते है और आए दिन टैंकरों के रूपए देना मुश्किल हो गया है। ये हाल है क्षेत्र के गांव दुलचासर में नायकों के मोहल्ले में, जहां गत करीब छह माह से पेयजल संकट से जरूरतमंद परिवार जूझ रहें है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई परंतु सुनवाई नहीं की जा रही है। मोहल्लेवासी दानाराम नायक ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले करीब 100 घरों की आबादी जरूरतमंद व श्रमिक परिवार पानी की भारी किल्लत के कारण बुरी तरह से परेशान हो गए है। विदित रहें मोहल्ले में बने ट्यूबवेल में पानी खत्म हो जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है। टैंकरों के रूपए चुकाने से बढ़े आर्थिक भार से श्रमिक परिवार आहत हो रहें है। ग्रामीण कुशाल सिंह, मुकेश नायक, राजू सिंह, ओमप्रकाश नायक, किसन सिंहा, मनोज नायक, रूपाराम माहिया, विकास माहिया, गुलराज महिया, कालूराम और मुखराम नायक ने लगातार चल रही इस परेशानी से निजात दिलवाने की मांग की है। ग्रामीण मुखराम नायक ने बताया कि हमारी पीड़ा को अनदेखा किया जा रहा है और बार बार पानी की मांग के बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में मोहल्लेवासी अब विभाग का घेराव करने की तैयारी कर रहें है। वहीं विभाग द्वारा कभी मोहल्ले में पानी का टैंकर भेजा जाता है तो मोहल्ले में लंबी लाईन लग जाती है और स्थिति भयावह बनी हुई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर नायकों के मोहल्ले में मोहल्लेवासियों ने पानी की मांग को लेकर घेराव की चेतावनी दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पानी का टैंकर मोहल्ले में आते ही लोग दौड़ पड़ते है पानी लेने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चे भी खाली बर्तन लेकर पानी भरने की आस में पहुंचते है टैंकर के पास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोहल्ले में पेयजलापूर्ति किल्लत से जूझ रहें है करीब 100 घरों की आबादी।