कस्बे के नेहरू पार्क को शहर का गौरव बनाने का बीड़ा उठाया युवाओं ने

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 29 जुलाई 2020। कालूबास स्थित नेहरू पार्क की दूर्दशा पर इसी बास के युवाओं ने संज्ञान लेते हुए इसे कस्बे का बेहतरीन पार्क बनाने का बीड़ा उठाया है। पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए युवाओं ने आज पौधरोपण के साथ कार्य प्रारम्भ किया। आज सुबह सर्वप्रथम पौधा चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट ने लगाया। डूंगरमल मोहता, लॉयन्स क्लब के जोन चेयरपर्सन सत्यनारायण स्वामी, शिव सोमाणी, शिव आसोपा, मुरलीधर सोनी, शिवरतन सोनी, पृथ्वीराज झंवर, संतोष सोनी, शंकर सोनी, सत्यनारायण मोहता, राजकुमार सोनी, नारायण राठी, महेश सोनी एवं कालुबास की युवा टीम ने पौधारोपण किया। टीम के साथ माहेश्वरी महिला मंडल ने भी पौधरोपण कर अपनी भागीदारी निभाई। राजेश शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण पार्क में अशोक, अर्जुन, बकनेर, बिल्वपत्र, करंज, नागचंपा के पौधे लगाए गए है। और पूरे पार्क में दूब भी लगाई जाएगी। नारायण मोट ने एक छोटा ट्युबवेल बनवाने की घोषणा के साथ ही पार्क की मरम्मत कार्य करवाने का आश्वासन दिया। पौधरोपण में लक्ष्मी नर्सरी का योगदान रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने नेहरू पार्क के सौंदर्यकरण की जिम्मेदारी लेते हुए पौधों को पालने का संकल्प लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी महिला मंडल ने भी पौधरोपण में भागीदारी निभाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट सहित सम्मानीय नागरिकों ने नेहरू पार्क में आज पौधे लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *