बेघर होने जा रहे 214 परिवार, घर खाली करने के मिले नोटिस, ताराचन्द सारस्वत पहुंचे मौके पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जुलाई 2020। उपखंड के गांव मणकरासर में 214 परिवारों को घर खाली करने के नोटिस दिए गए है। इनमें सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना एंव इंदिरा आवास योजना के तहत बने हुए मकान भी शामिल है। आज भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की बात सुनी। सारस्वत ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ बिचौलिये लोग प्रशासन के साथ साठ-गांठ करके मलाई चट करते है और सीधी सादी जनता इनके परिणाम भुगतती है। सारस्वत ने कहा कि वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े है। उन्होंने ग्रामीणों से अन्याय के ख़िलाफ़ न्याय की इस लड़ाई में डटकर मुकाबला करने की बात कही। सारस्वत ने अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने का आश्वासन भी दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मणकरासर में 214 घरों को खाली करने का नोटिस थमाया गया। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत मौके पर पहुंचे।