श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 नवबंर 2023। विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जन जागरूकता युवा संगठन के युवाओं ने आज गांवो में पहुंच कर ग्रामीणों से मतदान जरूर करने की अपील की। अभियान के संयोजक एडवोकेट प्रवीण पालीवाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता व शत प्रतिशत मतदान के लिए आज अभियान प्रारंभ किया गया है और अभियान के पोस्टर का विमोचन आज तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने किया। उसके बाद मंगलवार को कस्बे सहित जेतासर, तोलियासर तथा ठुकरियासर गांव में जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। युवाओं ने लोकतंत्र में एक एक मत का महत्व बताया और इसे जनतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर देने की बात कही। इस दौरान संगठन के गोपालराम, अल्ताफ सिलावट, लक्ष्मण रॉयल, रामरख तथा दिलीप सुथार मौजूद रहें और ग्रामीणों को जागरूकता पत्र वितरित किए।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]