July 14, 2025
WhatsApp Image 2023-11-21 at 19.14.58

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवम्बर 2023। मंगलवार को माकपा प्रत्याशी गिरधारीलाल महिया के सर्मथन में महारैली व भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत के सर्मथन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का रोड़ शो हुआ। इन दोनो बड़े आयोजनों के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा के सर्मथन में भी बुधवार को विशाल रोड़ शो एवं जनसम्पर्क किया जाएगा। इस जनसम्पर्क एवं रोड़ शो के माध्यम से गोदारा के सर्मथकों द्वारा भी अपनी ताकत दिखाई जाएगी। इसकी तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं की टोलियां लगी हुई है एवं फोन करने, झंडे सजाने आदि कार्यों में लगी हुई है। रोड़शो में शामिल होने के लिए 10.15 बजे से ही गोदारा सर्मथक तेजा मंदिर पहुंचना शुरू हो जाएगें। यहां पर कांग्रेस के नेता सर्मथको को संबोधित करेगें एवं बाद में रोड़ शो निकाला जाएगा। जो कि तेजा मंदिर से रवाना होकर घूमचक्कर, पुराना बस स्टैण्ड़, गौरव पथ, सरदारशहर रोड़ होते हुए झंवर बस स्टैण्ड़ स्थित माजीसा नगर में पहुंचेगा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण कार्यकर्ताओं को रोड़ शो के फोन कर जिम्मेदारी देते गोदारा सर्मथक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा टोली जुटी तैयारियां पूरी करने मे।