







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रैल 2024। रात को शराब पीकर सोया युवक सुबह उठा ही नहीं। परिजनों ने देखा तो युवक मृत अवस्था में मिला और मृतक के पिता ने सेरूणा थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। सेरूणा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेरूणा निवासी रामेश्वरलाल पुत्र लालूराम भादु ने पुलिस को सूचना दी कि उसका 27 वर्षीय पुत्र जगदीश भादु सोमवार रात शराब पीकर सोया था। मंगलवार सुबह वह उठा नहीं जब परिजनों ने देखा तो वह मृत मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली मामले की जांच सेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा करेंगे।