April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 सितबंर 2020। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने वेतन कटौती का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए प्रबोधकों की समस्याऐं बताई। संघ के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश बाना ने कहा कि पहले से ही राज प्रबोधकों की मांगो पर ध्यान नहीं दे रहा है और अब तो जैसे राज रूठ ही गया है। बार बार घोषणा के बावजूद सरकार प्रबोधकों की डीपीसी नहीं कर रही है और वेतन विसंगति के लिए भी प्रबोधक लगातार संघर्ष कर रहें हैं ऐसे में सरकार द्वारा वेतन कटौती का जख्म घोर निंदनीय है। संघ के सचिव गौरीशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, प्रचार मंत्री ओमप्रकाश शर्मा, महिला प्रतिनिधि सुमन राठौड़ ने एक स्वर में सरकार से प्रबोधकों की पद्दोनति करने, प्रबोधकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की। संघ ने पैराटीचर्स को कम मानदेय दे कर आर्थिक शोषण करने का आरोप भी लगाया। प्रबोधकों के साथ बजरंग सेवग, सुशील सेरड़िया भी उपस्थित रहें।
वहीं पीएचईडी कर्मचारियों ने भी वेतन कटौती का विरोध करते हुए आदेशों की होली जलाई। तकनीकी कर्मचारियों ने आज तहसील अध्यक्ष कालूराम राजपुरोहित के अगुवाई में रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। महामंत्री मनोज कुमार नाई ने कहा कि कोविड-19 के संकटकाल में जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जो सेवाऐं दी है उसके बाद सरकार का ये फैसला निंदनीय है। विभाग के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और आक्रोश प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रबोधक संघ के स्थानीय पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के प्रबोधकों ने ओमप्रकाश बाना की अगुवाई में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर वेतन कटौती का विरोध किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पीएचईडी के कर्मचारियों ने कालूराम राजपुरोहित की अगुवाई में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!