October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2020। लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए महिला को परेशान किया व नाकेबंदी पर पुलिस जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर भागे हथियार सहित तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शेरुणा थाने में सोमवार शाम 6.30 बजे महिला चालक ने श्रीडूंगरगढ़ से लापरवाही में गाड़ी चलाते हुए उसे परेशान करने व संदिग्ध गतिविधियां करते हुए तीन युवकों के आने की शिकायत की। जिस पर शेरुणा थानाधिकारी अजय कुमार सहित पुलिस दल ने एनएच 11 ओर पूनरासर चौराहे पर नाकेबंदी की व सफेद हुंडई को रोकने का ईशारा किया। युवकों ने पुलिस जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर तेज गति से भाग छुटे। अजय कुमार ने बीकानेर कंट्रोल रूम मैसेज कर जिले में नाकेबंदी करवाई। जिससे बीकानेर में हल्दीराम प्याऊ के पास जीएनवीसी पुलिस ने रुकवाया व तीन युवक जितेंद्र कुमार यादव, दीपेंद्र कुमार यादव, रणवीर सिंह यादव निवासी अटेली,महेंद्रगढ़, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दीपेंद्र से एक रिवॉल्वर जब्त की तथा मामला दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!