पायलट-गहलोत की जंग में श्रीडूंगरगढ़ विधायक किस ओर, आप भी जानें, देखें फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2020। राजस्थान की राजनीति में चल रही रोचक फ़िल्म में प्रत्येक राज्यवासी की रुचि नजर आ रही है। ऐसे में पायलट-गहलोत एक एक विधायक के लिए जोड़ तोड़ की गणित बिठाने में लगे है। श्रीडूंगरगढ़ की जनता भी जानने को उत्सुक है कि हमारे क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया किस पाले में है। हालांकि महिया का फोन उनके पास नहीं हों वे किसी के संपर्क में नहीं है। परन्तु पायलट के करीबी विश्वेन्द्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार सुबह 10 सेकिंड का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें महिया पायलट समर्थकों के साथ बैठे नजर आ रहे है। आप भी उसी वीडियो से लिया फ़ोटो देखें और समझे की विधायक महिया का समर्थन किस ओर जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पायलट के करीबी विश्वेन्द्र सिंह के पोस्ट किए वीडियो से लिया हुआ फ़ोटो। जिसमें विधायक गिरधारीलाल महिया नजर आ रहे है।