श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2021। बीकानेर जिले में 70 से 80 हजार डोज चाहिए और आपूर्ति हो रही है मात्र एक चौथाई डोज की। ऐसे में आज श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में कोविशिल्ड की 100 डोज प्रथम टीका व 120 डोज मात्र दूसरा टीका लगाया जाएगा। नागरिक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपना टीका लगवा सकेंगे। बता देवें शनिवार को जिले में कोरोना संकृमितो में राहत ही रही और 2283 सैम्पल में 9 पॉजिटिव सामने आए। कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी अपनाने की अपील लगातार नागरिकों से की जा रही है।