October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ का गौरव शहीद कैप्टन चंद्रचौधरी की स्मृति में उनके 22वें शहादत दिवस पर बीकानेर में कैप्टन चंद्रचौधरी कबड्डी खेल मैदान पर दो दिवसीय कबड्डी व बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कैप्टन साहब अमर रहें के नारों के बीच खिलाड़ियों ने जोश व उत्साह के साथ उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। आयोजकों व व्यवस्थापकों ने आयोजन में मुख्य सहयोगी रीड़ी निवासी व बीकानेर में टीएम हॉलमार्क ज्वेलर्स के मोहनलाल तावणियां का आभार जताया। तावणियां ने शहीद को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा शहीद राष्ट्र की सामूहिक धरोहर है। जिन पर गर्व करना व सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का पहला कर्तव्य है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। सोमवार को बलिदान दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा रखी गई जिसमें कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिसनाराम सिहाग, चेतराम थालोङ, जयदयाल डूडी, कांग्रेसी नेता राजेन्द्र मुंड, एडिशनल एस.पी. दीपचंद, जयनारायण घिंटाला, राजेन्द्रसिंह राठौड़, भीमराज सारस्वत, किशन सारस्वत, दीनदयाल बिंझासर, सुंदरलाल गोदारा, शंकरलाल सारण, 7वीं राज एनसीसी बटालियन के कैडेट्स, कर्नल जॉनी थॉमस सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कैप्टन चन्द्र चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं बालक वर्ग में विजेता रहा जाट छात्रावास, नाथवाना बालिका रही विजेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार व सोमवार को महिला व पुरूष कबड्डी और बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले भर से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। कबड्डी बालिका वर्ग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिनमें नाथवाना की टीम ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले मे भिखनेरा को हराकर विजेता रही। पुरूष वर्ग में 20 टीमों ने भाग लिया। वहीं जबरदस्त हूटिंग के बीच पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में जाट छात्रावास बीकानेर ने खाजूवाला को कड़ी टक्कर में हराकर विजेता का खिताब जीत लिया। विजेता व उपविजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्राफी से सम्मानित किया गया। बॉक्सिंग में दोनों वर्गों की 24 फाइट खेली गई। जिनमें बालक व बालिका वर्ग में ब्लॉसम बॉक्सिंग क्लब बीकानेर के खिलाड़ी विजेता रहें। सभी अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

error: Content is protected !!