श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितंबर 2024। भादवे का प्रसिद्ध पूनरासर मेला आज पूरे परवान पर है। अलसुबह से अब तक भारी जनसैलाब उमड़ा है। सुबह की महाआरती से लेकर अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका और बाबा के दर्शन किए है। बाबा को स्वर्णजड़ित चोला पहनाकर भव्य श्रृंगार किया गया है। मंदिर को भी देशी विदेशी फुलों से सजाया गया है। बाबा को छप्पन भोग लगाया गया व लाखों श्रद्धालुओं ने चूरमे का भोग लगाया है। खेजड़ी बालाजी के दर्शन कर भक्तों ने मोली बांधकर मन्नतें मांगी। हनुमान चालीसा, रामचरित मानस के पाठ सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान जारी रहें। भक्तों के रेले का मंदिर के बाहर तक गलियों में भी कतारें लगी रही। लोगों ने दर्शन के लिए लंबा इंतजार किया वहीं मंदिर के बाहर टेंट नहीं लगे होने से गांव के कुछ युवाओं ने व्यवस्थाओं को लेकर असंतोष जताया है। युवाओं ने बताया कि गर्मी में कुछ यात्री चक्कर खाकर गिर पड़े है। ग्रामीणों ने पंचायत व प्रशासन द्वारा भी यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं किए जाने की बात कही।
वहीं पुजारी ट्रस्ट ने बताया कि मेले में पुजारी ट्रस्ट द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है। ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि पुजारी ट्रस्ट द्वारा परंपरा के अनुसार 20 क्विटंल आटा, 20 पींपे घी, 3 क्विंटल शक्कर श्रद्धालुओं को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश भर में ये एकमात्र मंदिर है जहां पुजारी परिवार की परंपरा है कि भक्तों के चूरमे के लिए सामग्री फ्री उपलब्ध करवाई जाए। बोथरा ने बताया कि मंदिर परिसर के 76 जनरल कक्षों में से एक भी कक्ष का यात्री से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। 32 एसी कमरे है जिनमें केवल एसी की बिजली का चार्ज भक्तों से लिया जाता है। मंदिर परिसर में जगह जगह टेंट लगाए गए है जिससे यात्रियों को छाया मिल पाए। पांच ठंडे पानी के टैंकरों की सुविधा, जगह जगह शिकंजी की राहत श्रद्धालुओं द्वारा दी रजा रही है। पुजारी ट्रस्ट की ओर से चल रहें भंडारे में करीब 25 हजार भक्तों ने भोजन ग्रहण किया है। बता देवें इनके अतिरिक्त भी अनेक सेवा संगठन सेवाएं दे रहें है।
जताया आभार, उपखंड अधिकारी मौके पर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुजारी ट्रस्ट ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, सीओ निकेत पारीक, तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा, सेरूणा एसएचओ पवन कुमार सहित जिला प्रशासन से मौजूद सभी अधिकारियों व पुलिस जवानों का आभार जताया है। महावीर बोथरा ने कहा कि मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा है और प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। राउमावि की गाईड बबली मीणा की अगुवाई में गाइड बालिकाओं ने मेले में अपनी सेवाएं दी।