श्रीडूंगरगढ़ में प्रशासन पर तानाशाही का आरोप, व्यापार मंडल ने किया अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में प्रशासन द्वारा लगातार कोविड गाइडलाइन की पालना के नाम पर व्यापारियों के साथ तानाशाहीपूर्वक ज्यादती की जा रही है। बाजार में दुकानदारों को टारगेट कर जानबूझकर कर कार्यवाहियां की जा रही है। ऐसे में प्रशासन को लगातार सहयोग करने वाले श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी अब प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के मूड में है। अभी अभी आयोजित की गई व्यापार मंडल की आपातकालीन आम बैठक में सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से अनिश्चितकालीन बाजार बंद का निर्णय लिया है। व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर कर केवल कार्यवाही के अपने आंकड़े बढ़ा कर वाहवाही लेने के लिए व्यापारियों के साथ ज्यादती की जा रही है जिसे सहन नही किया जाएगा ओर जब तक प्रशासन द्वारा बाजार में सोशल डिस्टसिंग रखवाने का कार्य अपने स्तर पर नही किया जाता कस्बे की सभी दुकानें बंद रहेगी। बैठक में बड़ी संख्या में किराना, पशु आहार की दुकानों के दुकानदार मौजूद रहे और व्यापारी एकता का नारा बुलंद किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के एक कटले में व्यापार मंडल की आपात बैठक करते व्यापारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के एक कटले में व्यापार मंडल की आपात बैठक करते व्यापारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के एक कटले में व्यापार मंडल की आपात बैठक करते व्यापारी।