May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में साेमवार काे हुए सैम्पलाें की रिपाेर्ट में 44 एवं बीकानेर जाकर सैम्पल देने वाले 5 लाेग काेराेना संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। जिले में पहली रिपाेर्ट में 765 संक्रमित रिपाेर्ट हुए थे, जिनमें 49 श्रीडूंगरगढ़ के है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ सैम्पल देने वाले लाेगाें में आए संक्रमित कस्बे के 14 वार्ड एवं 13 गांवाें से आए है। कस्बे के वार्ड 8 में 35 वर्षीय महिला, वार्ड 16 में 58 वर्षीय पुरूष, वार्ड 21 में 45 वर्षीय महिला, वार्ड 22 में 31 वर्षीय महिला, वार्ड 24 में 22 वर्षीय पुरूष, वार्ड 29 में 38 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय पुरूष, वार्ड 30 में 34, 50, 52 वर्षीय पुरूष एवं 53 वर्षीय महिला, वार्ड 33 में 22 वर्षीय महिला, वार्ड 35 में 51 व 48 वर्षीय महिला व 56 वर्षीय पुरूष, वार्ड 37 में 19, 30, 47 वर्षीय पुरूष, वार्ड 38 में 35 वर्षीय पुरूष, इसके अलावा पुराने वार्ड नम्बर 23 में 43 वर्षीय पुरूष, 19 में 35 वर्षीय पुरूष अाैर अपने पते में केवल माेमासर बास लिखने वाले 85 वर्षीय पुरूष, कालूबास लिखने वाले 45 वर्षीय पुरूष संक्रमित आए है। इनके अलावा बीएसएनएल टावर के सामने 53 वर्षीय पुरूष, तुलसी हाैम्याैपेथी चिकित्सालय के 56 वर्षीय चिकित्सक, पुलिस थाने में 26 वर्षीय युवती, ओर बीकानेर शिवबाड़ी राेड़ पर रहने वाले एवं श्रीडूंगरगढ़ में सैम्पल देने वाले 30 वर्षीय युवक संक्रमित आए है। गांवाें में सबसे ज्यादा गांव गुंसाईसर बड़ा में तीन जनें संक्रमित है। यहां पर 30, 35 वर्षीय युवक, 60 वर्षीय महिला, लिखामीसर में 19 ओर 29 वर्षीय पुरूष, गांव धीरदेसर चाेटियान में 63 वर्षीय पुरूष, धीरदेसर पुराेहितान में 49 वर्षीय पुरूष, जैसलसर में 33 वर्षीय पुरूष, बिरमसर में 73 वर्षीय पुरूष, लिखामादेसर में 27 वर्षीय पुरूष, उदरासर में 45 वर्षीय पुरूष, बाना में 65 वर्षीय पुरूष, कल्याणसर नया में 53 वर्षीय पुरूष, ठुकरियासर में 40 वर्षीय पुरूष, रीड़ी में 59 वर्षीय पुरूष, हेमासर में 22 वर्षीय युवक संक्रमित आए है। इन सभी ने श्रीडूंगरगढ़ में सैम्पल दिए थे। इनके अलावा बीकानेर सैम्पल देने वाले श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 32 निवासी 63 वर्षीय पुरूष, अपने पते में केवल श्रीडूंगरगढ़ लिखने वाले 36, 45 वर्षीय पुरूष एवं 50 वर्षीय महिला, गांव सांवतसर का 40 वर्षीय पुरूष भी संक्रमित रिपाेर्ट हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!