श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित इस गांव व थाने में आएं पॉजिटिव, जानें कौन, कहां.??

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2020। क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है शुक्रवार को 18 पॉजिटिव के बाद आज 5 और संक्रमित सामने आये है। क्षेत्र के सेरूणा थाने का एक मुलजीम जसवंतगढ़ निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गांव जोधासर में आज एक कोरोना संक्रमित सामने आया है व कस्बे में भी आज तीन और पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। कस्बे में 66 वर्षीय पुरुष, 33 वर्षीय पुरुष, 48 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। इन्होंने सैम्पल बीकानेर करवाये जिनकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीकानेर जिले में संक्रमण के हालात को देखते हुए सेरूणा थाने की चितांए भी बढ़ गई है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि सभी को क्वारेंटाइन करने के लिए मेडिकल टीम रवाना हो रही है। आर्य ने नागरिकों से मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की बात कही है।