September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 टाइम्स 2020। गांव जैतासर में कम वोल्टेज की समस्या से समाधान के लिए विधायक गिरधारीलाल महिया के प्रयास रंग लाए और गांव में आज 33 केवी जीएसएस पर एक और नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया। इस ट्रांसफार्मर के लगने से गांव जैतासर, तोलयासर, सातलेरां के किसानों को राहत मिल सकेगी। विधायक कार्यालय से दी जानकारी में बताया गया कि तीनों गांवो के किसानों ने महिया से कम वोल्टेज व फाल्ट की समस्या को देखते हुए नया पावर ट्रांसफार्मर लगवाये जाने की मांग की जिस पर महिया के प्रयासों से नया ट्रान्सफार्मर लगवाया गया है। किसानों ने विधायक का आभार प्रकट किया।

बिजली बिलों में छूट अवधि बढ़ाने की मांग, महिया ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला को ज्ञापन सौंपकर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कोरोना को देखते हुए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में ब्याज व पेनल्टी में दी जा रही छूट की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। विधायक महिया ने ज्ञापन देते हुए कहा कि वर्तमान में खरीफ फसल की कटाई चल रही है। ऐसे में किसान बिजली बिल नहीं भर पा रहे है। निगम द्वारा दी जा रही छूट की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। ऐसे में किसान इस छूट का फायदा नहीं ले पा रहे है। और सरकार को तुरंत फसल कटाई के सीजन को देखते हुए छूट की अवधि 31 दिसम्बर तक बढ़ाने का फैसला लेने की मांग की है जिससे किसानों को राहत मिल सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैतासर में विधायक प्रयासों से नया पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!