श्रीडूंगरगढ़ में होगी विष्णु पुराण की कथा, हेमासर में भागवत व मायरा का आयोजन होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2024। दीपोत्सव का उल्लास पूर्ण होने के साथ ही कार्तिक माह में गुसांईजी के मंदिर में विष्णु पुराण कथा का आयोजन होगा। 3 नवंबर से 9 नवबंर तक सप्त दिवसीय कथा का वाचन पंडित विष्णुदत्त शास्त्री करेंगे। कथा हेतु कलश यात्रा 3 नवबंर सुबह 10.15 बजे झंवरो के मंदिर से निकलकर कालू बास स्थित श्रीगुसाईंजी महाराज के मंदिर में पहुंच कर कथा स्थल पर पूर्ण होगी। कथा वाचन दोपहर 1.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा। कथा के दौरान भक्ति भाव के साथ संगीतमय भजन कीर्तन होगा। मंदिर परिसर में आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। आयोजक मंडल सदस्यों ने बताया कि कार्तिक माह में भगवान विष्णु के पूजन का विशेष महत्व माना जाता है और शहर में विष्णु पुराण की कथा का आयोजन पहली बार हो रहा है।

हेमासर में होगी भागवत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के निकटवर्ती गांव हेमासर में 6 नवंबर से 12 नवबंर तक भागवत कथा का आयोजन होगा। 6 नवंबर बुधवार को ठाकुरजी मंदिर से सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकलेगी व वार्ड 9 में भगवानदास नारायणदास स्वामी के आवास पर स्थित कथा स्थल पर पूर्ण होगी। कथा आयोजक नारायण दास ने बताया कि कथा का वाचन सोनियासर वाले संत आशाराम दाधीच द्वारा सुबह 11 बजे से शाम 4.15 बजे तक किया जाएगा। इसी स्थान पर 6 नवंबर से 9 नवबंर तक रात 8.30 बजे से मायरा का वाचन शंकरदासजी महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा के दौरान प्रसंगवश विभिन्न झांकिया भी सजाई जाएगी। हेमासर सहित आस पास के गांवो से भी श्रद्धालु कथा सुनने का लाभ लेंगे।