कांग्रेस कार्यालय में याद किया पूर्व प्रधानमंत्री को, दी पुष्पाजंलि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस कार्यालय में गुरूवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्पाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम में गोदारा ने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाली नेता आज भी देशवासियों के ह्रदयों में एक मिसाल बनकर प्रेरणा दे रही है। गोदारा ने उनके साहस, समर्पण व देश सेवा के भावों से प्रेरणा लेकर कार्य करें। इस दौरान मनोज पारख, ओबीसी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रजापत, पार्षद हीरालाल जाट, दाऊद काजी, रमेश बासनीवाल, यूसुफ चुनगर, प्रह्लाद सोनी, रमेश व्यास, राजेश मंडा, प्रकाश दुसाद, डूंगराराम गोदारा, राकेश सिद्ध सहित अनेक कांग्रेसी शामिल रहें व सभी ने गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
बाजार को दो दिन दिवाली से लाभ की उम्मीदें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को धनतेरस से प्रारंभ हुई खरीद दो दिवाली से बाजार को उत्साहित करने वाली है। छोटे व्यापारियों सहित बड़े व्यापारियों को भी दो दिन खरीद होने व अधिक लाभ की उम्मीद है। मिट्टी के दीपक से लेकर बैर, काचर, मतीरे, फल, मिठाईयां, प्रसाद, लक्ष्मी पन्ना, बाजरे के सिट्टे सहित अनेक सामान पूजन के लिए खरीदे जा रहें है। वहीं आज पूजन करने वाले लोगों के घरों में रंगोलिया सजाई जा रही है।
पेट्रोल-डीजल पर डीलर कमीशन बढ़ा, दाम नहीं बढ़ेंगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकारी क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को पेट्रोल डीजल की बिक्री पर डीलर को मिलने वाला कमीशन बढ़ा दिया। हालांकि इससे पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा नहीं होगा। सबसे बड़ी ओएमसी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार पेट्रोल पर प्रति लीटर 64 पैसे और डीजल पर 44 पैसे प्रति लीटर कमीशन बढ़ाया गया है। बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल पर डीलर कमीशन 3.55 रू/लीटर और डीजल पर 2.34 रू/लीटर हो गया है।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, 6 पारियों में होगी परीक्षा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पुश परिचार भर्ती और कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। पशु परिचर भर्ती परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर को होगी। प्रतिदिन दो पारी यानी कुल 6 पारियों में यह परीक्षा होगी। पशु परिचर भर्ती के लिए 17.64 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके हिसाब से प्रत्येक पारी में करीब 2.94 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। इसी तरह से बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती में 8 ट्रेड की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। इनमें से 4 परीक्षाएं सीबीटी कम ओएमआर मोड पर होगी।