श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने लिए हाथों में रंग, कोरोना जागरूकता का किया प्रयास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2020। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस के प्रयास अभूतपूर्व रहे हैं। कुछ दिन पहले तक हाथों में डंडे लिए कोरोना ओर आम लोगो के बीच दूरी मेंटन रखने वाले पुलिसकर्मी अब हाथों में रंग लिए कोरोना से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं। कोरोना के प्रति जन जागृति अभियान के तहत पुलिस द्वारा कई आयोजन किये गए है और इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस द्वारा कस्बे के घुमचक्कर पर रंगोली बना कर शोशल डिस्टिंग का संदेश दिया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के निर्देशन में यह रंगोली बनाने के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों से भी मास्क की अनिवार्यतया ओर सोशल डिस्टनसिंग किस समझाइश की गई।