श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2020। लॉकडाउन के बाद बिगड़े आर्थिक हालातो ने अपराधों को बढ़ावा दिया है। ऐसे ही अपराधों के क्रम में क्षेत्र में छोटी छोटी चोरियां होने लगी है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव सोनियासर में किसान के खेत से उसकी उपज चुराने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गांव सोनियासर शिवदानसिंह के किसान गणपतनाथ सिद्ध ने अपने खेत मे बने कमरों में रबी की फसल में उपजाए गए जीरे को अच्छे भावो के इंतजार में रखा हुवा था। गुरुवार रात को 2 अज्ञात चोरों ने खेत मे बने कमरे का ताला तोड़ कर उसमें से मोटरसाइकिल के सहारे से 4 बोरी जीरा चोरी कर लिया।
गणपतनाथ की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।