May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 सितबंर 2023। संपत्ति के विवाद में आजकल पारिवारिक रिश्तें दरकते नजर आ रहें है। आपसी विवाद थाने में पहुंच रहें है और रिश्ते कोर्ट कचहरी तक चक्कर लगाते नजर आ रहें है। सेरूणा थाने में दर्ज एक मामले में वृद्ध पिता ने अपने दो बेटों व बहुओं पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। एएसआई राजकमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सांवतसर में 90 वर्षीय हजारीराम पुत्र मेहरचंद विश्नोई ने हिस्सा पांति के विवाद में अपने बेटे व बहू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया की उसका बेटा राकेश व उसकी पत्नी सोहनीदेवी व एक ओर पुत्र राजाराम व उसकी पत्नी लिछमा उनसे व उनकी देखभाल करने वाले बेटे हरिराम के साथ आए दिन गाली गलौच व मारपीट करते है। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया मैं और मेरी पत्नी बेटे हरिराम के साथ उस मकान में रहते है जो हरिराम के हिस्सा पांति दिया हुआ है। हरिराम के इसी मकान पर कब्जा करने की नियत से राकेश व उसकी पत्नी आए दिन गाली गलौच करते हुए मारपीट करते है। 25 अगस्त को वृद्ध की तबीयत खराब थी और उसका बेटा हरिराम नरेंद्र व बजरंग के साथ दवाई लेकर आया। दंपति ने दवा देने से मना करते हुए गंदी गालियां देते हुए लाठियों से मारपीट की। एक ओर बेटा राजाराम व उसकी पत्नी भी इनके साथ मिले हुए है और आए दिन आकर गाली गलौच करते है। दोनों बेटें 07 गैंग बुलाकर हरिराम को जान से मारने की धमकी देते है। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि दोनों बेटो व बहुओं ने वृद्ध दंपति का जीना हराम कर दिया है और अलग अलग पांति के बावजूद हरिराम के हिस्से पर कब्जा करना चाहते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी है। ध्यान रहें इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी मामला दर्ज करवाया था तथा ये क्रास मामला शनिवार शाम को दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!