धूल धूसरित हुआ गगन, बरसात का बेसब्री से इंतजार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ सहित ग्रामीण इलाकों में किसान व नागरिक बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहें है और मौसम विभाग की घोषणा के अनुसार शनिवार शाम को गगन धूल धूसरित हो गया व घरों, दुकानों में मिट्टी ही मिट्टी भर गई। आज सुबह से तेज हवा के साथ फिर उड़ रही रेत और गर्म लू ने नागरिकों को परेशान कर लिया है। बीकानेर संभाग में शनिवार को श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। जिससे आमजन को राहत महसूस हुई। मौसम विभाग ने संभाग में दो दिन तेज हवाओं और गर्जन के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू जिले में आज कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश व ओले गिर सकते हैं। हालांकि संभाग मुख्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान जताया जा रहा है। साथ ही उमस से भी आमजन को परेशानी का सामना करना पडे़गा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में शनिवार शाम आई आंधी, ग्रामीण कर रहें है बरसात की प्रार्थनाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में शनिवार शाम आई धूलभरी आंधी।