श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2021। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए दिए जाने वाले गार्गी पुरस्कार के लिए 22,511 बालिकाएं ऑन लाइन आवेदन से वंचित चल रही है। जिन छात्राओं ने आवेदन नहीं किया है उन्हें एक अवसर ओर दिया गया है और वे अब 10 जुलाई तक आवेदन कर सकती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर वंचित बालिकाओं के आवेदनों का सत्यापन का काम तुरंत करने को कहा है।