September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अक्टूबर 2020। निजी विद्यालय संगठन “ स्कूल शिक्षा परिवार” ने आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर 1 नवंबर से कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की मांग की है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष मूलचंद स्वामी के नेतृत्व में गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने संघ के जिला मंत्री प्यारेलाल ढुकिया, इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी, सुरेन्द्र कुमार चूरा, घनश्याम व्यास व अन्य स्कूल संचालक पहुंचे। इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि गत सात माह से स्कूलें बन्द होने से स्कूल संचालकों और उनके कार्मिकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। जिससे शिक्षक अन्य कार्य करने और काम की तलाश में दर दर भटक रहे हैं। राज्य सरकार को इस बाबत संवेदनशील निर्णय लेकर निजी शिक्षण संस्थानों को राहत देनी चाहिए। स्वामी ने कहा की सरकार को निजी शिक्षकों की परेशानी पर भी नजर डालनी चाहिए और निजी स्कूलों को आर्थिक पैकेज, आरटीई का बकाया भुगतान और 1 नवम्बर से कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलें खोलने की अनुमति देने के कार्य शीघ्र करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!