इस गांव में कोई बारात नहीं जाएगा, गांव में बनेगी युवाओं की टीम, सरपंच ने संभाली कमान, पढें कोरोना काल से लड़ने की जरूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा गांव में आज कोरोना ने एक 35 वर्षीय युवक की जान ले ली है इसके बाद गांव बिग्गा में सरपंच जसवीर सारण ने कमान संभाली व सभी जिम्मेदार युवाओं सहित गांव को कोरोना मुक्त करने का संकल्प लिया है। गांव में आज युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और युवाओं ने प्रयास प्रारंभ कर दिए है। गांव में आज बाजार पूर्ण रूप से बंद करवा दिया गया है और शाम को गांव के व्यापारियों की बैठक बुलाई गई है। जिन घरों में विवाह समारोह है उनके घर जाकर सरपंच व युवाओं ने गांव के बाहर से किसी को नहीं बुलाने की समझाईश की है। गांव से कोई भी बारात में नहीं जाएगा तथा विवाह समारोह में 5 जनें जाकर फेरे करवा विवाह सम्पन्न करवाएंगे। ग्रामीणों ने कोरोना काल समाप्त होने के बाद जागरण और दावत करने की बात कहते हुए गाइड लाइन पालन करने की जागरूकता दिखाई है। आज गांव में प्रवेश के मार्ग भी बंद कर दिए गए है और युवा इनकी निगरानी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करेंगे। बता देवें गांव में आज जिस युवक पुखराज व्यास की मौत हुई है उसके पिता के प्राण भी कोरोना ने ही लिए थे। इनके पड़ौस में एक सुथार परिवार में भी 25 को एक विवाह होना है जिसमें भाग लेने रिश्तेदार बाहर से भी आये हुए है। ऐसे में गांव में बाहर से आने वालों को सख्ती से क्वारेंटाइन का पालन करवाने की बात भी कही गई है। पुष्करणा मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग बीमार भी है और ऐसे में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से डोर टू डोर सर्वे करवाने की मांग भी की है। वहीं दूसरी ओर गांव देराजसर में भी एक ही परिवार के जो 13 जने आज संक्रमित आए है वे महाराष्ट्र के प्रवासी है और एक विवाह में शामिल होने के लिए गांव आये थे। इस परिवार ने 21 अप्रैल को केसरदेसर जाटान में एक मायरा भी भरा था। ऐसे में कोरोना का संक्रमण चारों ओर फैल रहा है और सभी नागरिकों का अपने घर में रहना ही सुरक्षित है।