May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2021। क्षेत्र के योगगुरू ओम कालवा ने कोरोना काल में महामारी से लड़ने के लिए जनहित में 15 दिन की निःशुल्क योग कक्षाएं प्रारंभ की है। तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पीटल के योग एवं प्रेक्षाध्यान भवन से देश भर में आॅनलाइन योग कक्षा का प्रसारण आज से किया गया है। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में महासंघ के पदाधिकारीयों की सहमति से इस महामारी में योग के माध्यम से व्यक्ति के आॅक्सीजन के स्तर को सामान्य करने के लिए एंव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 15 दिनों की आॅनलाइन कक्षाएं दी जाएगी। कक्षा में आसन, प्रणायाम, सूक्ष्म एवं शारीरिक व्यायाम, संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या एवं आयूष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी व्यवस्थित पाठ्यक्रम का विधिवत अभ्यास करवाया जाएगा। टीएसएस के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी व डाॅक्टर एन. पी. मारू एवं कस्बे के नरेंद्रसिंह राजपुरोहित, हरिप्रसाद चौधरी, अजय कुमार शर्मा, राकेश परिहार, मूलचंद पालीवाल, सत्यनारायण तावणियां, महेन्द्र भाटी, देवांश मारु, जिला सह प्रभारी महिला योग शिक्षिका मंजू ने जनहित में किए जा रहे इस प्रयास के लिए कालवा का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!