गांव बाना में सरपंच ने श्राद्धपक्ष में श्मशान भूमि में ये कार्य करने की ठानी है.. जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2020। ग्राम पंचायत बाना के सरपंच द्वारा श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की स्मृति में पर्यावरण को शुद्ध करने का संकल्प लेते हुए गांव की श्मशान भूमि को हरा भरा करने का अभियान चलाया गया है। सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल बाना ने अभियान को प्रारम्भ करते हुए पौधरोपण किया। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें और गांव के युवाओं को इस पुनीत कार्य में जुड़ने का आव्हान किया। बाना ने कहा कि युवा अपने स्वर्गीय परिजनों की स्मृति में पौधे लगाये व उन्हें बड़ा करने का प्रण भी लेवें। श्मशान भूमि में 31 पौधे अशोक के और कई फूलदार पौधे लगाए गए जिसमें गांव के सम्मानित नागरिक सत्यप्रकाश मास्टर, गणेशाराम बाना, सीताराम बाना, पीटीआई पवन कुमार, अमित बाना, सुखराम बाना, बजरंग स्वामी, रामनिवास बाना, ने सहयोग किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यूथ कांग्रेस हरिराम बाना की अध्यक्षता में श्मशान को हरा भरा करने का अभियान बाना गांव में प्रारम्भ किया गया।