श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2020। कस्बे में कालूबास के एक घर में पानी की मोटर से पानी चढ़ाने के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। मालचंद पुत्र शंकरलाल शर्मा अपने घर में पानी की टंकी में पानी चढ़ाने के लिए मोटर चलाने गए जिससे करंट की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने पोस्टमार्टम से नहीं करवाने का निर्णय लिया है।