श्रीडूंगरगढ टाइम्स 7 अगस्त 2020। क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तथा गुरूवार को फाइनेंस कर्मी प्रमोद कुमार से खाखी धोरा स्थित पवन होटल पर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। इस संबंध में पुलिस ने लूट में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की योजना बिग्गा गांव के दो युवकों ने रची और बीकानेर से एक आरोपी बुला कर लूट को अंजाम दिया। गांव के दो भाई दिलीप व राधेश्याम पुत्र सूरजाराम रेगर ने बीकानेर में रावबीकाजी की टेकरी निवासी आदिल हुसैन पुत्र मोहम्मद इकबाल को बुला कर प्रमोद कुमार को लूटने की योजना बनाई। प्रमोद कुमार के गांव बिग्गा में किश्तों का कलेक्शन करने व रूपए लेकर गांव से निकलने की सूचनाएं आदिल को गांव के दिलीप व राधेश्याम ने ही दी थी। बिग्गा गांव के बस स्टैण्ड से ही आरोपी आदिल ने प्रमोद कुमार का पीछा किया। प्रमोद को शक हुआ की युवक उसे नुकसान पहुंचा सकता तो वह पवन होटल रूका और वहीं से आदिल ने उससे बैग छिना और फरार हो गया। पुलिस की मुस्तेदी से आरोपी को रिड़ी के युवाओं ने पकड़ लिया। मामले के जांच अधिकारी एसआई लालबहादूर ने बताया कि आदिल से पूछताछ के बाद लूट में शामिल गांव बिग्गा निवासी दोनों आरोपी दिलीप व राधेश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।