श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड प्रशासन में चल रही जबरदस्त फेरबदल के माहौल में आज पालिका के जेईएन को भी राज्य सरकार द्वारा एपीओ किया गया है। आदेश के अनुसार पालिका में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता भरत गौड़ को तुरन्त निदेशालय जयपुर बुलाया गया है व आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। उनके स्थान पर सहायक अभियंता श्रीमती सुरेंद्र चौधरी नगर निगम बीकानेर को चार्ज सौंपा गया है।
वहीं दूसरी और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास कोर्ट से स्टे ले आएं है। व्यास को भी एपीओ किया गया था तथा रायसिंहनगर से संदीप विश्नोई ने जॉइन भी कर लिया ऐसे में चर्चाएं भी जोरों पर है कि अब आगे क्या घटनाक्रम होगा।