श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2020। सरकारी खरीद केंद्रों की बदहाली एक एक कर सामने आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में खरीद नहीं करने तथा धीमे करने के बाद अब दुलचासर खरीद केंद्र में बिना सूचना के खरीद बन्द करने की सूचना मिली है। किसानों को बिना कोई पूर्व सूचना के खरीद बन्द करने से किसान केंद्र पर उपज लेकर पहुंच गए और अब वाहनों की लंबी कतारों में लगे है। किसानों से बात करने पर किसान नाम नहीं देने की शर्त पर बताया कि खरीद केंद्रों के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। कई खरीद केंद्रों पर उपज तुलवाने की एवज में भी उनसे राशि ली जा रही है। किसान आवाज उठाएं तो उनकी उपज के सेंपल को रिजेक्ट करने का भय भी उनके मन मे लगा रहता है। ऐसे में जरूरी है कोई सक्षम अधिकारी अब खरीद केंद्रों पर व्यवस्थाओं में सुधार करवाये।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सोना उगलता है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ज्ञात रहें पूरे जिले में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सर्वाधिक पैदावार देने वाला कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां की भूमि व किसान के पसीने की बदौलत मूगफली उत्पादन में प्रदेश में श्रीडूंगरगढ़ का नाम है। ऐसे में सरकारी नीतियों के सही किर्यान्वयन नही होने के कारण किसान परेशान होते है। हमारे क्षेत्र में किसानों के लिए प्रभावी रणनीति की आवश्यकता है जिससे भावी पीढ़ी भी खेती की और कदम बढ़ा सकें और किसान को सुविधाएं मिल सकें।