श्रीडूंगरगढ़ में दो माह से छिपे बैठे थे, हत्या और पुलिस पर हमले के आरोपी। किराए का घर लेकर गौरव पथ पर आम जनता के मध्य रह रहे थे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून।2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से एक चौंकानें वाली खबर निकल कर आ रही है कि कस्बे में आबादी के मध्य दो माह से हनुमानगढ़ टाउन में हत्या एवं पुलिस पर हमला करने के आरोपी अपराधी आम नागरिक बन कर रह रहे थे। हनुमानगढ़ पुलिस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा को इन आरोपियों के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में छिपे होने की सूचना दी गई तो विशेष टीम का गठन कर सोमवार रात्रि कस्बे के गौरव पथ पर एक किराए के मकान में छिपे हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। टीम में शामिल एएसआई ईश्वरसिंह, हैडकांस्टेबल मांगीलाल विश्नोई, कांस्टेबल पुनीत कुमार, कांस्टेबल सुमेरसिंह, कांस्टेबल गंगाधर ने मकान पर दबीश देकर आरोपी जसपाल उर्फ बिट्टू, मनमीत उर्फ माना एवं आरोपियों को पनाह देने वाले संजीव कुमार को राऊंडअप कर लिया। जिन्हें मंगलवार को हनुमानगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इनके साथ रह रहा हत्या के आरोप में मुख्य वांछित दीपक शर्मा भागने में कामयाब हो गया है।

वर्ष 2018 में हत्या और लॉकडाउन में किया था पुलिस पर हमला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में हनुमानगढ़ में हुई एक हत्या का आरोपी दीपक शर्मा लंबे समय से हनुमानगढ़ जिले की पुलिस से भाग रहा था। लॉकडाउन के दौरान दीपक शर्मा ने हनुमानगढ़ टाऊन में जसपाल उर्फ बिट्टू एवं मनमीत उर्फ माना के यहां पनाह ले रखी थी। हनुमानगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी दीपक शर्मा को पकड़ने के लिए जसपाल एवं मनमीत के घर पर दबीश दी तो जसपाल एवं मनमीत ने पुलिस पर हमला करते हुए मारपीट की एवं दीपक शर्मा को भगा दिया। वहां से भाग कर दीपक, जसपाल एवं मनमीत श्रीडूंगरगढ़ आकर यहां गौरव पथ पर होलीधोरा के पास संजीव कुमार के यहां छिप गए। संजीव कुमार यहां कीटनाशक कम्पनी में कार्य करता था एवं उसने तीनों आरोपियों को यहां पर पनाह दे रखी थी।