श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2020। बुधवार को कालू बास में कोरोना पॉजिटिव युवक को बीकानेर क्वारेंटाइन में भेजने के बाद वार्ड 3 में कर्फ्यु लगा दिया गया। आज बीकानेर में संक्रिमत व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 24 जने एक साथ कोरोना पॉजिटिव आए है। हमारे कस्बे में कर्फ्यु क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी करने के लिए प्रशासन ने बुधवार को बेरिकेट्स लगाएं परन्तु आमजन ने बेरिकेट्स हटा दिए और 2 जगहों से आवाजाही शुरू कर दी। पहला गोगोजी थान रानी बाजार से दूसरा बैरियर विजय बोथरा अमृत भवन के पास से तोड़ दिया गया है। कहीं बेरिकेट्स के नीचे से आना जाना कर रहे है। श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन कोरोना के प्रसार और भयावहता से सचेत है तथा प्रशंसनीय सक्रियता का परिचय दे रहा है। कस्बे में आमजन की लापरवाही बरत रहें है। चिकित्सा विभाग द्वारा संक्रिमत युवक के साथ क्रिकेट खेलने वालों तथा उसके संपर्क में आने वालों के सेम्पल लेने में जुटा है। वहीं उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने कहा कि नागरिक कोरोना के प्रति सचेत हो कर गंभीर रहे और कर्फ्यु ग्रस्त इलाके में बाहर नहीं घूम कर अपने घरों में रहें। न्योल ने कहा कर्फ्यु क्षेत्र में नियमों के तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ब्लॉक सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी ने लापरवाही नही बरतने और कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।

