श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2020। शुक्रवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक उपखंड के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। क्षेत्र के कितासर 132 जीएसएस से जुड़े सभी 33 केवी फीडर बन्द रहेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र में धीरदेसर चोटियान, कितासर, अमृतवासी की बिजली लाइनें प्रभावित होगी और इनमें सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विभाग की जेईएन हर्षिता साध ने जानकारी देते हुए बताया कि फीडर के रखरखाव सम्बन्धी कार्य करने के लिए गर्मी में बन्द का समय सुबह का चुना गया है जिससे ग्रामीण परेशान ना हो। वहीं दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ फीडर पर भी मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा जिससे धोलिया, जैसलसर, तोलियासर सहित शहर में भी फीडर बिग्गा, नई सिटी, ओल्ड सिटी, वीआईपी, पीएचईडी, सेसोमू स्कूल, रेलवे स्टेशन की आपूर्ति 7 बजे से 9 बजे तक बंद रहेगी।