April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2022। गांव कोटासर की श्रीकरणी गौसेवा समिति गौशाला में सात दिवसीय गौकथा का भव्य आयोजन 12 अगस्त से प्रारंभ होगा। समिति सहित गौभक्तों की प्रचार टोलियां आयोजन की सफलता के लिए गांव गांव पहुंच कर जनसंपर्क में जुटी है। टोली गुरूवार को बेलासर में चल रही रामकथा में साध्वी श्रद्धा दीदी के दर्शन करने पहुंची। यहां पोस्टर का विमोचन करवाया और इस दौरान सिंथल के बाबूलाल मोहता, बेलासर गांव के गजानंद सोनी, गोपीचंद, ओमप्रकाश जाजड़ा, बजरंगसिंह फौजी, प्रेमसिंह, सुख सिंह, नरेंद्रसिंह, हनुमानसिंह, रतनसिंह, तनुसिंह, बजरंगसिंह, कुशालसिंह, भारतसिंह, फुसदास शामिल रहें। कथा के प्रचार में लगे मास्टर देवीलाल छिरग, किशोरसिंह, अमरसिंह, ओमसिंह भाटी, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। शुक्रवार को गांव देराजसर में करणी माता के मंदिर में पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें गांव की गौशाला कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल, मंत्री बजरंगलाल सारस्वत, कोषाध्यक्ष उमेदाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। शुक्रवार को ही गांव पूनरासर में गांव की गौशाला के प्रबधंक रामचंद्र भादू तथा रतनदास, महावीर प्रसाद, कुशल सिंह, कोटासर के ओमसिंह, हीरालाल, श्रीराम सोनी, रूपचंद ओझा, पप्पूराम, निर्मल कुमार, देवाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। शुक्रवार को ही सूडसर बाजार में पोस्टर विमोचन किया गया और पीले चावल बांटे गए। यहां व्यापारी मामराज भादू, पवन स्वामी, ओमप्रकाश माकड़, हीरालाल, पप्पू दर्जी, चंपालाल पुजारी, विजयसिंह राठौड, अंकितकुमार मोदी, राजकुमार, महेश मुंडा, ओमप्रकाश सोनी, हीरालाल सोनी, श्रवणदास स्वामी, लालचंद भादू सहित गौशाला कमेटी के मूलाराम सारण, ओमसिंह भाटी, अमरसिंह भाटी उपस्थित रहें। आज भी प्रचार प्रसार में निकली टोली गांव सांवतसर पहुंची तथा यहां पोस्टर का विमोचन सरपंच प्रतिनिधि व गौशाला कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बेलासर में साध्वी श्रद्धा दीदी ने कोटासर में गौकथा के पोस्टर का विमोचन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइमस। गांव सूडसर में व्यापारियों व गौशाला कमेटी के सदस्यों ने गांव में पोस्टर का विमोचन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सांवतसर में सरपंच प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने किया पोस्टर का विमोचन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव देराजसर में ग्रामीणों ने किया पोस्टर का विमोचन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!