जिला जीतने वाले खिलाड़ियों का किया अभिनंदन, ग्रामीणों ने जताया गर्व

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 सितम्बर 2023। तहसील के गांव रिड़ी खेल क्षेत्र में जरबदस्त ताकत बन कर उभरा है एवं गांव में गत तीन वर्षों से हो रहे प्रदेश स्तरीय ओपन कब्बड़ी टूर्नामेंट का असर यह रहा है कि गांव में नए खिलाड़ी तैयार हो गए। इन्हीं खिलाडियों ने अपने दम खम से ग्रामीण ओलंपिक में जिला जीता है। इन जीलाजीत खिलाड़ियों के बुधवार को जिला स्तर पर पुरुस्कृत होकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया गया। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस नेता हरिराम बाना कि अगुवाई में अभिनंदन किया गया। यूवा कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बाना ने जिले पर विजेता रहने वाली कब्बड़ी महिला वर्ग, कब्बड़ी पुरूष वर्ग एवं रस्सकस्सी इन तीनों टीमों के सभी खिलाड़ियों, कोच एवं सहयोगियों का माल्यापर्ण किया एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। बाना ने इस मौके पर राजीव गांधी ग्रामीण एंव शहरी ओलंपिक को राज्य सरकार द्वारा किया गया अभिनव प्रयोग बताया एवं इस समाज में समरसता लाने, ग्रामीण स्तर पर युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने, ग्रामीणों को भी अपने अपने गांव में खेलों के स्तर से जोड़ने की सफलता पाने वाला ऐतिहासिक सफल प्रयोग बताया। इस मौके पर जगराम बाना, शुभम शर्मा ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं कोच श्रवण कुमार सहू, मांगीनाथ सिद्ध, संतोष शर्मा, सहसयोगी राजू जाखड़, राजकुमार जाखड़, तुलछीराम जाखड़ का आभार जताया। इसके बाद टीमें गांव रिड़ी पहुंची तो पूरे गांव ने सामूहिक रूप से भव्य अभिनंदन किया। डीजे की धुनों पर खिलाड़ी एवं गांव के युवा जम कर नाचे एवं इन बच्चों का अभिनंदन किया। इस मौके पर खिलाड़ियों के सम्मान में सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ द्वारा गांव का सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया। इस दौरान गांव के युवा उद्यमी विजयपाल पुत्र तोलाराम जाखड़ द्वारा सभी 33 खिलाडियों एवं 3 कोच को चांदी के मैड़ल प्रदान किए गए। ग्रामीणों ने गांव के इन खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं राज्य विजेता बनने की कामनाएं की। सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में हुआ सामूहिक अभिनंदन, ग्रामीणों ने दिया युवाओं को आर्शीवाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं को पहनाए गए चांदी के मैडल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच पति हेतराम जाखड़ ने किया गांव की प्रतिभाओं को सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुरस्कृत होकर उल्लासीत हुए खिलाड़ी।